गांवों में भी फैला कोरोना, एक दिन में 5000 से ज्यादा ग्रामीणों में कोरोना की पुष्टि

प्रदेश के पंचायतीराज विभाग की ओर से गांवों में चलाये जा रहे स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और कोरोना संक्रमितों की पहचान के अभियान में बीते 24 घण्टों में राज्य के ग्रामीण इलाकों में कुल 5262 कोरोना पाजिटिव मरीज पाये गये। कुल 6589 लोग आइसोलेट किये गये। इस अवधि में कुल 54167 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई। 16056 मेडिकल किट वितरित किये गये। बाहर से आए 3796 लोगों की पहचान की गई। राज्य में अब बाहर गांव आए कुल 195203 लोगों की पहचान की जा चुकी है।

अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह की देखरेख में चलाये जा रहे इस अभियान में 56987 राजस्व ग्रामों की सफाई की गई। 22842 गांवों का सैनिटाइजेशन करवाया गया। 11522 राजस्व ग्रामों में फागिंग करवायी गई। गांवों में स्वच्छता अभियान के लिए कुल 79119 कार्मिक सफाई और सैनिटाइजेशन के काम में लगाये गये हैं। कुल 22842 राजस्व ग्रामों में ब्लीचिंग पाउडर, सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करवाया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने