मुहम्मदाबाद: बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल की मरम्मत न होने से नाव से यात्रा करना मजबूरी

करीब आठ दिनों से क्षतिग्रस्त बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल के एप्रोच की मरम्मत न होने से सोमवार को रेवतीपुर, भदौरा सहित बिहार आदि जगहों पर आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में नाव से यात्रा करना लोगों मजबूरी हो गई है। लोगों को घंटों धूप में खड़ा रहना पड़ता है। शिकायत के बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसे लेकर क्षेत्रिय लोगों में आक्रोश है। क्षेत्र से रामपुर, रेवतीपुर, जमानियां, सेवराई तहसील के विभिन्न गांवों से होते हुए बिहार तक आवागमन के लिए पीपा पुल का निर्माण कराया गया। इस पुल के बनने से गंगा पार दियारा में खेती करने वाले किसानों के लिए कृषि यंत्र, ट्रैक्टर, ट्राली, हल आदि ले जाना व अनाज को घर तक लाना आसान हो गया।

इस समय खेती व लगन का सीजन होने से पुल का महत्व काफी बढ़ गया है। पिछले सोमवार को सुबह पुल का एप्रोच क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन ठप हो गया। पुल से आवाजाही बंद होने से लोगों को रेत में काफी दूर तक चलने के बाद नाव मिल रही है। तेज धूप व गर्मी से बेहाल लोगों को रेत में खड़ा होकर नाव के इंतजार के साथ ही घंटों सवारी भरने तक इंतजार करना पड़ रहा है। नाव से किसी तरह पार होने के बाद परेशानी झेल चुके काफी लोग बच्छलपुर के बजाए गाजीपुर हमीद सेतु से होकर आवागमन कर रहे हैं। इससे लोगों को करीब 30 से 40 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। एप्रोच मरम्मत में लगे मेठ अशोक राय ने बताया कि दियारा में पड़े पीपा पर लगे लकड़ी के स्लीपर को खोलकर व्यवस्था बनाई जा रही है। सामान नहीं होने से किसी तरह विकल्प तैयार कर मरम्मत हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने