रविवार को क्षेत्र में भुड़कुड़ा कोतवाल निकले कोरोना पॉजीटीव, मचा हड़कंप

कोरोना के बढ़ते संक्रमण में रविवार को क्षेत्र में भुड़कुड़ा कोतवाल अनुराग कुमार सहित थाना के एक कांस्टेबल व एक महिला आरक्षी सहित निकले पॉजीटीव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश में सभी थाने के स्टाफ कोरोना की जांच करवायी। इसमें थाना से तीन लोग पॉजीटीव पाए गये हैं। सभी लोग होम आइसोलेट किए गए हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन किया गया है, लेकिन लॉक डाउन एवं कोविड-19 के निर्देशों का पालन ठीक तरीके से नहीं किया जा रहा है।

इससे कोरोना संक्रमण दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। शासन-प्रशासन लगातार कोविड-19 का पालन कराने के लिए दिन रात लगा हुआ है, लेकिन लोग घर से बाहर निकलना तक नहीं बंद कर रहे हैं। इस बारे में कुछ ग्रामीणों से बात करने पर पता चला कि कोरोना की वजह से आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है, कि अब वह घर में रहना नहीं चाहते। स्थिति यह हो गयी है कि अगर घर से बाहर नहीं निकले, तो वह भूखे घर में मरने को विवश हो जायेंगे। इस विकट स्थिति के बावजूद लोग अपने को बच-बचाकर निकल रहे हैं, फिर भी पूरी तरह गाइडलाइन का पालन नहीं होने से इस महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने