वाराणसी: समय से पहले मिलेगी कोरोना वैक्सीन स्टोर की सौगात, 80 फीसद हो चुका है काम

कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, मगर टीकाकरण को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारियों को जहां प्रशिक्षित किया जा रहा है तो वहीं कोरोना वैक्सीन स्टोर का काम भी तेजी से चल रहा है। 31 दिसंबर तक इसे पूरा करने का लक्षण रखा गया था। मगर 10.66 लाख रुपये की लागत से अर्बन पीएचसी-चौकाघाट में 1000 वर्गफीट में बनने वाले स्टोर का तकरीबन 80 फीसद काम पूरा हो चुका है। ठीकेदार के मुताबिक स्टोर 27 दिसंबर तक तैयार होने की उम्मीद है, जिसके बाद इसे स्वास्थ्य विभाग के सिपुर्द कर दिया जाएगा।

पहली जनवरी को स्टोर के शुभारंभ पर मंथन किया जा रहा है। शुरुआत में जिला वैक्सीन स्टोर के दोनों कर्मचारी ही इसका संचालन करेंगे। वहीं बाद में जरूरत पड़ने पर दो सपोर्ट स्टाफ को लगाया जाएगा। वैक्सीन स्टोर के लिए तीन आइएलआर (आइस लाइंड रेफ्रीजरेटर) मशीनें मंगाई जा चुकी हैं, जो दुर्गाकुंड स्थित सीएमओ दफ्तर के स्टोर में रखी गई हैं। स्टोर तैयार होने के बाद इन्हें यहीं इंस्टाल किया जाएगा। प्रत्येक की क्षमता 160 लीटर है जो दो से आठ डिग्री सेल्सियस पर दवा को सुरक्षित रखेगी। इन्हें टेंपरेचर लागर के माध्यम से इलेक्ट्रानिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ई-विन) से जोड़कर आनलाइन किया जाएगा।

इसके बाद शासन स्तर से न केवल वैक्सीन की निगरानी हो सकेगी, बल्कि आनलाइन इसका तापमान भी नियंत्रित किया जा सकेगा। योजना के मुताबिक अर्बन सीएचसी-चौकाघाट में 500 वर्ग फीट का स्टोर बनाया जा रहा है। वहीं 100 वर्ग फीट में ड्राई क्षेत्र बनाया जाएगा, जहां स्वास्थ्यकर्मियों के रुकने-बैठने की व्यवस्था होगी। वहीं 400 वर्ग फीट का वेटिंग क्षेत्र होगा, जहां आइएलआर व डीप फ्रीजर रखे जाएंगे। इसी में कोरोना वैक्सीन सुरक्षित रखी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने