UP के लखीमपुर और पीलीभीत में पशुशाला के पास परिवार संग सो रहा था ग्रामीण तभी आ गया बाघ

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर और पीलीभीत में बाघ की चहलकदमी लगातार जारी है। जानवरों और ग्रामीणों पर बढ़ते बाघ के हमले से आसपास के गांव में खौफ पैदा हो गया। मोहम्मदी (महेशपुर) वन क्षेत्र के ककरहा बीट के उमरिया गाँव मे बाघ पशुशाला एक पालतू बछड़े को खींच ले गया और निवाला बना डाला। बाघ की खबर पाकर वन टीम मौके पर पहुँच गई और बाघ की पुष्टि करते हुए लोगो से सतर्क रहने की अपील की।

महेशपुर वन क्षेत्र के ककरहा बीट के इन्द्रा नगर (उमरिया) गांव निवासी विपिन कुमार अपने घर मे परिवार के साथ सो रहे थे। पशुशाला में इनके पालतू जानवर बंधे थे। एकाएक जानवरों के चिल्लाने की आवाज आई। इन्होंने टॉर्च लगाकर देखा तो एक बाघ बछड़े को खींच कर ले जा रहा था। घटना की सूचना इन्होंने रेंजर मोबिन आरिफ को दी। रेंजर ने वन दरोगा जगदीश वर्मा, वन रक्षक राजेश कुमार, बाघ मित्र कमलेश कुमार को मौके पर भेजा। वन टीम ने बताया कि बाघ बछड़े को हरभजन सिंह प्रधान के फार्म की तरफ खींच ले गया। वन टीम ने बाघ की पुष्टि करते हुए गाँव वालों से सतर्क रहने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने