अहरौला में शनिवार की दोपहर दो बजे, जंगल में लगी आग, 100 पेड़ खाक

कस्बे के पूरब जनता इंटर कालेज के पीछे शनिवार की दोपहर दो बजे अज्ञात कारणों से वन विभाग के जंगल में भीषण आग लग गई। खरपतवार से शुरू आग ने लगभग सौ पेड़ों को आगोश में ले लिया। देखते ही देखते पेड़ खाक हो गए। यहां लगभग पांच वर्ष पहले वन विभाग ने सैकड़ों पौध लगाए थे। राहगीरों ने इसकी सूचना वन विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। शाम को वन विभाग के दारोगा कोमल प्रसाद पहुंचे और आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से आग को काबू में किया गया। आग से आसपास के खेतों में खड़ी दलहन और तिलहन की फसल भी प्रभावित हो गई।

आग की लपट इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। हर कोई खुद की फसल और मकान की सुरक्षा को परेशान हो उठा। बांस और अन्य पेड़ आग की चपेट में आ रहे थे। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन पानी की उपलब्धता न होने के कारण आग फैलती गई और ग्रामीण जूझते रहे। ग्रामीणों का मानना है कि जंगल के बीच से जाने का रास्ता होने के कारण आते-जाते समय किसी सिगरेट या बीड़ी पीकर फेंक दिया होगा और उससे खरपतवार में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया होगा। फिलहाल सूचना पर पहुंचे वन दारोगा ने ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया और उनके सहयोग से पानी की व्यवस्था कर आग को काबू में किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने