कंदवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सोमवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग से रामप्यारे यादव की मड़ई सहित पक्के घर में रखा घर गृहस्थी का हजारों रुपये का सामान जल गया। मड़ई में रखी एक बाइक भी जल गई। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग बुझाई। रामपुर गांव निवासी रामप्यारे यादव पक्के घर के आगे रिहायशी मड़ई लगा रही थी। रात को कहीं से पिता पुत्र आए और मड़ई में बाइक खड़ी कर दी। रात को अचानक आग लग गई।