Post office UP Circle Recruitment 2020: 3951 डाक सेवक भर्ती की आवेदन तिथि बढ़ी


डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के 3951 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कराने व ओवेदन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 15 मई तक के लिए बढ़ा दी है। डाक विभाग की वेबसाइट www.appost.in/gdsonline/ पर प्रदर्शित सूचना के अनुसार, लॉकडाउन और कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए उम्मीदवारों के हित में यह फैसला लिया गया है। ग्रामीण डाक सेवा भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अब 15-05-2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इससे पहले एक बार और आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई जा चुकी है। भर्ती विज्ञापन के अनुसार, 23 मार्च 2020 से 22 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता था, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन को देखते हुए  पोस्ट ऑफिस विभाग ने इसे बढ़ाकर 7 मई कर दिया था। लेकिन लॉकडाउन समाप्त न होने और उत्तर  प्रदेश में 10वीं पास उम्मीदवार की बड़ी संख्या को देखते हुए विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन की  आखिरी तारीख अब 15 मई 2020 तक के लिए एक बार फिर बढ़ाने का फैसला किया है। 

अब 7 मई 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। जबकि पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल थी। 

Online आवेदेन करने का लिंक-> http://www.appost.in/gdsonline


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने