एक दिन भी कोरोना मुक्त नहीं रह सका आजमगढ़, दिल्ली से आया युवक पॉजिटिव


आजमगढ़ बुधवार को ही कोरोना मुक्त हुआ था। राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती चार लोगों की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी को घर भी भेज दिया गया था। लेकिन कोरोना मुक्त आजमगढ़ का राहत भरा टैग एक दिन भी जिले के साथ नहीं रह सका। गुरुवार को रानी की सराय क्षेत्र के चूहडपुर गांव के एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। यह युवक एक दिन पहले ही दिल्ली से आया है। वहां उसकी सैंपलिंग हुई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन को सूचना मिली।सूचना मिलते ही युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। परिवार को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। 

युवक का परिवार दिल्ली की आजादपुर मंडी में रहता है। वहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी। वहां कोरोना संक्रमण फैलने पर सब्जी का काम करने वाले बहुत सारे लोगों की  सैंपलिंग हुई थी। इसी बीच इस परिवार ने आजमगढ़ को ज्यादा सुरक्षित मानते हुए वापस आने की ठानी। ई-पास निकलवाकर यहां आने का निश्चय किया। तब तक इनकी रिपोर्ट नहीं आई थी। सभी पांचों सदस्य निजी साधन से आजमगढ़ के चूहडपुर अपने घर पहुंचे।

परिवार में एक महिला सहित पांच लोग थे। गुरुवार को दिल्ली से फोन पर बताया गया कि इनमें से एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूचना पाकर रानी की सराय स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और गांव में ही प्रधान के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय पर परिवार को क्वारंटीन किया गया। चिकित्साधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया की सीएमओ को सूचना दे दी है। सीएमओ डॉ. एके मिश्र ने बताया कि सुबह दस बजे यह सूचना दिल्ली से आई। इसके बाद तीस वर्षीय युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया। परिवार के सभी सदस्यों की जांच कराई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने