मुहम्मदाबाद : महाकाली मंदिर यूसुफपुर व गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट द्वारा बड़की बारी वनवासी बस्ती, यूसुफपुर रेलवे स्टेशन बागीचा मलिन बस्ती, मंडी के सामने,नवापुरा मोड़, शाहनिन्दा, कल्याणपुर आदि जगहों पर जाकर करीब 500 लोगों को परोसने का कार्य किया गया । इस कार्य में सोनू सिंह यादव, वीरेंद्र गुप्ता, सदानंद गुप्ता, विनोद मद्धेशिया, सुशांत राय, नीतिश प्रजापति, डा. अशोक शर्मा, भरत शर्मा आदि ने सक्रिय सहयोग किया। सिख समाज के युवकों ने नगर के बिट्ठल चौराहा, शहीद पार्क, अदिलाबाद चौराहा, प्राथमिक विद्यालय के पास ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों, डायल 100 के अलावा कोतवाली में जाकर बिस्कुट, पानी व ठंडे पेय का बोतल प्रदान किया। इस कार्य में कुलदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, सतनाम सिंह, गुरुचरन सिंह आदि थे।
जिलाधिकारी ने किया राशन का वितरण
देवकली : ब्लाक मुख्यालय परिसर में ग्राम प्रधान व सफाई कर्मचारी संघ के प्रयास से जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने विभिन्न गांवों से आए 254 गरीब, असहायों में 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, पांच किलो आलू, दो किलो अरहर दाल, एक लीटर सरसों तेल, नमक, सोयाबीन, प्याज, मसाला का वितरण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सफाई कर्मियों द्वारा 56 लोगों को राशन मुहैया कराये जाने पर संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेश यादव कोमाल्यापर्ण करके सम्मानित किया। इस अवसर पर सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, डीपीआरओ अनिल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मनोज वर्मा, एडियो पंचायत गुलाब चन्द्र पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सच्चेलाल यादव आदि थे।
Tags
Ghazipur News