गाजीपुर: आज से खुलेंगे जनपद न्यायालय, रहेगी सतर्कता


गाजीपुर : उच्च न्यायालय के निर्देश पर आठ मई से जनपद न्यायालय संचालित होंगे। परिसर में प्रवेश करने वाले अधिवक्ताओं, कर्मचारी एवं अन्य व्यक्तियों को मास्क का प्रयोग करना होगा। साथ ही सेनिटाइजर व शारीरिक दूरी का पालन करना आवश्यक होगा। न्यायालय संचालित होने का समय सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक निर्धारित किया गया है।

जिला जज राघवेंद्र ने बताया कि विचाराधीन बंदियों से संबंधित न्यायिक कार्य वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा। तकनीकी समस्या आने पर अन्य विकल्प के माध्यम से कार्य होंगे। संचालित न्यायालय द्वारा निर्धारित अवधि के दौरान लंबित व नवीन जमानत प्रार्थना पत्र, नवीन अग्रिम जमानत प्रार्थना-पत्र, लंबित आदेश-निर्णय, यदि कोई हो, जिनमें बहस पूर्व में पूर्ण हो चुकी है, पारित किए जा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने