गाजीपुर: उबर रहा जनपद, और 14 की रिपोर्ट आई निगेटिव


गाजीपुर: कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद जनपद अब धीरे-धीरे इस महामारी से उबरता दिख रहा है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि स्वैब की रिपोर्ट भी लगातार निगेटिव आ रही है, जिससे मेडिकल टीम व जिला प्रशासन राहत में है। यही नहीं संदिग्धों को अस्पताल लाने व उन्हें क्वारंटाइन सेंटर से घर छोड़ने में सबसे बड़ी भूमिका 108 एंबुलेंस कर्मियों द्वारा निभाया जा रहा है। गुरुवार को एहतियात व सतर्कता के साथ गैर प्रांतों से आए 20 लोगों स्वैब टेस्ट के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा गया। इन सबके बीच गैर प्रांतों से आए प्रवासी मजदूरों की निगरानी करना मेडिकल टीम के लिए चुनौती बनी हुई है।

मार्च के अंतिम सप्ताह में जमातियों के मिलने की सूचना पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह सकते में आ गया था। अप्रैल में माह में कोरोना संक्रमितों की संख्या छह होने के बाद तो अधिकारियों व अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद तो कोरोना संकट का ऐसा बादल मंडराया कि हर किसी के मन में भय बना हुआ था। वहीं स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम सीएमओ के नेतृत्व में लगातार संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने के साथ उनका स्वैब टेस्ट के लिए मेडिकल कालेज भेजने में जुट गई। इसी बीच सभी पाजिटिव के स्वस्थ होने व रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जहां टीम ने राहत की सांस ली, वहीं महामारी के संकट के बादल जनपद से छंटते दिख रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने