स्नातक पार्ट टू सत्र 2017-20 के कला संकाय के रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों हर रोज सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे है। विद्यार्थियों ने बताया कि अक्टूबर माह में परीक्षा शुरू हुआ था। ओएमआर शीट पर हमलोगों की परीक्षा हुई थी। ओएमआर शीट पर परीक्षा देने के बाद आसार लगाया जा रहा था कि हमलोगों का रिजल्ट जल्द ही मिल जाएगा।
परन्तु लंबी अवधि गुजर जाने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया। इधर, विश्वविद्यालय प्रबंधन का द्वारा तर्क दिया जा रहा है कि जल्द ही कला संकाय रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट में किसी प्रकार की कोई त्रुटि न रह जाए इसको लेकर जांच किया जा रहा है। जिसकी वजह से विलंब हो रहा है। विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का रिजल्ट प्रकाशित दिया है।
सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए खोला जा सकता है परीक्षा विभाग
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के न्यू कैम्पस स्थित परीक्षा विभाग को लॉकडाउन में खोलने का विचार किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए कार्यालय खोला जा सकता है। इसको लेकर चर्चाएं चल रही है। प्रति कुलपति प्रो नंद किशोर साह ने बुधवार को न्यू कैम्पस की साफ-सफाई कराई। जिससे विभाग खेालने की अटकलें लगायी जा रही हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today