कोरोना वायरस एक भयानक महामारी के रूप में है जो की यह भारत समेत पूरी दुनिया में फैल चुकी है, और इसका कोई इलाज भी मौजूद ना हो तो फिर हमें सावधानी के अलावा बचाव का और कोई दूसरा रास्ता नहीं रह जाता है| पूरी दुनिया भर में लाखों लोगों की जान ले चुके है ये कोरोना वायरस| इस वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए इसके लक्षणों को जानना बहुत ही जरूरी है| अगर आप सब इस कोरोना वायरस के लक्षणों को समझने में देरी कर देते हैं तो ये जानलेवा भी साबित हो सकता है|
कोविड-१९ क्या है?
यह वायरस चीन के वुहान शहर से निकले नए कोरोना वायरस SARS-CoV-2 से होने वाली बीमारी का आधिकारिक द्वारा नाम कोविड-19 रखा गया है| इस नए कोरोना वायरस से सांस से संबंधी संक्रमण होता है जिससे सामान्य रूप से जुकाम, सांस लेने में तकलीफ जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं होने लगती हैं|
कैसे यह संक्रमण फैलता है?
कहा जा रहा है कि यह कोरोना वायरस जानवरों से इंसानों में आया है और अब एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल रहा है| यदि संक्रमित व्यक्ति के सांस छोड़ने, छींकने या खांसने से निकलने वाले वे महीन कण संक्रमण का रूप धारण करता है| अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो उसका विषाणु आपके भीतर इसी के जरिए घुस जाता है| यह वायरस संक्रमित दीवारों या किसी सतह के छूने से भी फैलता है|
कोरोना वायरस के लक्षण आकने में लगता है कितना वक्त?
विश्व स्वास्थ्य संगठन के जानकारी मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नजर को आने में 2 से 5 दिनों का वक्त भी लग सकता है| हालांकि, कुछ लोगों में इसके लक्षण दिखने में इससे ज्यादा वक्त भी लग सकता है| इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नजर में आने के लिए 14 दिनों का वक्त भी निर्धारित किया है| कई बार ये होता है कोई लक्षण भी नहीं दिखता है और व्यक्ति वायरस संक्रमित हो जाता है|
इस वायरस क्या हैं लक्षण?
इस कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण हैं- बुखार आना , सूखी खांसी का आना, थकान और सांस लेने में तकलीफ होना| कुछ मरीजों में इसका लक्षण नाक बहना, गले में खराश, नाक बंद होना और डायरिया जैसे लक्षण भी देखने में पाया जा रहा हैं| इसके अलावा, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी पाया गया है कि स्वाद का जाना और सूंघने की क्षमता खत्म का न होना भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण हो सकते हैं| कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ लोगों में केवल यही लक्षण दिखे है और उसके बाद वे लोग परीक्षण में कोरोना पॉजिटिव पाए गए|
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, ६ में से सिर्फ १ मरीज ही गंभीर रूप से बीमार पड़ता है| इसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है की बुजुर्गों को कोरोना वायरस संक्रमण का गंभीर खतरा होता है| इसके अलावा वे लोग है जिनको हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारियों, डायबिटीज या सांस संबंधी किसी समस्या से पीड़ित लोगों को भी इस कोरोना वायरस से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है|
इसकी पहचान खुद कैसे करें, आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं?
- बुखार चेक करिए
- सूखी खांसी
- सांस लेने में तकलीफ का होना
- आरोग्य सेतु ऐप की सहायता ले
कोरोना वायरस के बचाव
क्या इस कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है? बिल्कुल बचा जा सकता है और हम सब जानते है फिलहाल इसका उपाय भी बचाव ही है| आप हमेशा हाथ साफ रखें निश्चित अंतराल पर अपने हाथो को साबुन-पानी या एल्कोहल मिले सैनिटाइजर से साफ करते रहें| छींकते और खांसते समय मुंह और नाक को टीशू से ढंक लें| इसका बाद टीशू पेपर को बंद डस्टबिन में फेंक दें| फेंक के बाद हाथ को टिक से साफ करे, जिन्हें सर्दी-जुकाम और फ्लू हैं, उनसे दुरी बनाये रहें| घर से अनावश्यक तौर पर बाहर निकलने से बचने का पालन करे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें|