जिलाधिकारी ओपी आर्य और पुलिस अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश सिंह ने हॉट स्पॉट के रूप में दिलदारनगर के इलाकों का चिन्हआकन किया। पुलिस की ओर से चिन्हित नगर के दो और चिउटहां एक तथा अरंगी गांव स्थित एक मस्जिद संक्रमण की आशंकाओं का क्षेत्र बताया गयाl पुलिस अधीक्षक ने थाना निरीक्षक दिलीप सिंह को हॉट स्पॉट एरिया वाले मस्जिदों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाने का निर्देश दिया ताकि उस हॉट स्पिट एरिया में किसी का भी आवागमन नहीं हो सके। कोरोना के प्रसार को रोका जा सके।
दिलदारनगर के मरकजी मस्जिद ,जमामस्जिद ,मदीना मस्जिद, तथा अरंगी गावँ की मदजीद इत्यादि चारों एरिया सील कर दिया गया।इन सड़कों पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकता। प्रशासन की ओर से वहां के लोगों की खाने - पीने का सामान उपलब्ध कराया जाएगा।
Tags
Dildarnagar