सुहवल: महाराष्ट्र के पालघर में माब लिचिंग में दो साधुओं की हत्या के विरोध में वामपंथियों की संलिप्तता एवं महाराष्ट्र सरकार की जांच प्रक्रिया से लोगों में असंतुष्टि व्याप्त है। इस मामले की जांच स्वतंत्र उच्च स्तरीय एजेंसी से कराने तथा दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर विहिप के जिलाध्यक्ष ओंमकार नाथ राय के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। कहा कि अगर इस मामले को नजर अंदाज किया गया तो विहिप आंदोलन को बाध्य होगी। इस मौके पर बिट्टू राय आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दूबे ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त किया। कहा कि प्रदेश में अपराध रुक नही रहा है। लोग असुरक्षित महसूस कर रहे है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी प्रदेश की सरकार राजनीति कर रही है। उसे इस मानसिकता से बाहर आना चाहिए।
गाजीपुर: पालघर दोषियों को मिलें सजा
अप्रैल 30, 2020
0
Tags