- जिलें में प्रशासन की ओर से किए गए है चिंहित हॉट स्पॉट
- स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गयी है पूरी तैयारी
दिलदारनगर समेंत आस-पास के गांवों के लोगों की स्क्रीनिंग करायी जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारियां भी कर ली गयी है। साथ ही प्रशासनिक अमला भी इस कार्य को कराने के लिए पूरी तरह तत्पर है। जमातियों के संपर्क में आने लोगों का प्रशासन की ओर से चिंहित किया जा रहा है। जनपद में निजामुद्दीन की मरकज के जमात से लौटे 11 जमाती 17 दिन तक दिलदारनगर में रुके थे, जिसमें जांच के दौरान दो लोगों में कोरोना पाजिटिव पाए गए थे।
इसके बाद ही जिला प्रशासन ने इन एरिया को हाट स्पाट घोषित करते हुए इन इलाकों को सेनेटाइज कराया गया। वहीं क्षेत्र में जमातियों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिंहित भी किया जा राहा है। जिला प्रशासन ऐसे क्षेत्रों में लाक डाउन को गंभीरता से पालन करा रही है। प्रशासन की ओर से इस इलाकों को बैरिकेड भी कर दिया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी भी इन क्षेत्र पर नजर बनाए हुए है।