लॉक डाउन में सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट व शेयर करने वालों की अब खैर नहीं। जिला प्रशासन अब ऐसा करने वालों पर कार्रवाई करने के मूड में है। इस क्रम में एसपी दीपक बरनवाल ने ऐसे संवाद, सामग्री, फोटो वीडियाे या कोई अन्य ऐसी सामग्री जिससे समाज में धर्म, जाति, राष्ट्रीयता, भाषा या अन्य किसी आधार पर भेदभाव का बढ़ावा मिलता हो या जिससे लोक शांति, शिष्टता और नैतिकता प्रभावित करने वाले पोस्ट, शेयर, फॉरवर्ड ना करने की अपील की। यदि इस विषय में किसी के खिलाफ सूचना मिलेगी तो उसके विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत कठोर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो ऐसे कठिन एवं विपत्ति के समय में दो समुदायों के बीच आपसी वैमनस्य व संत्रास को बढ़ाने के लिए अफवाह फैलाये, प्रशासन व पुलिस केा स्थापित विधि के माध्यम से ऐसे किसी दोषी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का अधिकार है।
संक्रमण रोकने के लिए किये जा रहे हैं उपाय
एसपी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश लॉक डाउन घोषित किया गया है। इस क्रम में समूह संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह के उपाय जिला प्रशासन के द्वारा किये जा रहे हैं। ऐसे कठिन समय में कतिपय लोगों द्वारा फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं और घृणा संवाद को पोस्ट, शेयर या अग्रसारित करने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है। ऐसा कार्य व्हाट्सएप जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म के माध्यम से किया जा रहा है। अत: ग्रुप के सदस्यों और एडमिन के लिए निर्देश व सलाह दिया जाता है कि ग्रुप के सदस्य होने के नाते बरती जाने वाली सावधानियां जैसे फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं और घृणा संवाद को पोस्ट न करें। समूह के किसी एक सदस्य द्वारा भेजे गए किसी पोस्ट को फाॅरवर्ड या प्रसारित न करें। अगर आप कुछ आपत्तिजनक पाते हैं या एडमिन द्वारा आपको भेजा गया हो तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। साथ ही, अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
अफवाह फैलाने वालाें पर पुलिस कर चुकी है कार्रवाई
सोशाल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। इस मामले में कई लोगों को पुलिस जेल भेज चुकी है। हाल ही में अंबा के एक युवक को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वहीं शहर के भी एक युवक को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने मामले में जेल भेजा जा चुका है। बीते कुछ माह के आंकड़ों पर हम गौर करें तो इस तरह के कई मामलों में पुलिस कार्रवाई कर चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today