Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

भोजपुर जिले में बिस्कोमान आज से कम कीमत पर बेचेगा सरसो और रिफाइन तेल

(धर्मेंद्र कुमार सिंह)भोजपुर जिले में आम लोगों को कोरोना संकट से राहत देने के लिए बिस्कोमान अपने कृषक सेवा केंद्रों पर सोमवार से कम दामों में सरसो तेल व रिफाइन की बिक्री शुरू करेगा। इसी के साथ बाजार से कम दामों पर यूरिया खाद भी बिस्कोमान के केंद्रों पर मिलेगा। एक बोरा यूरिया खाद लेने वाले किसान को एक मास्क व साबुन फ्री में दिया जाएगा।

20 अप्रैल से जिले में सरकार द्वारा लॉकडाउन-2 में राहत देते ही बिस्कोमान आरा शहर समेत 10 कृषक सेवा केंद्र पर उपरोक्त सभी व्यवस्था की शुरुआत कर रहा है। आरा के खुले बाजार में मिलने वाला करू तेल व रिफाइन तेल से बेहतर क्वालिटी का तेल व रिफाइन सस्ते दामों पर देने का वादा दावा बिस्कोमान कर रहा हैं। बाजार में बेहतर क्वालिटी का सरसो तेल 120 रुपए लीटर मिलता है, उसे बिस्कोमान 118 रुपए लीटर में बेचेगा। रिफाइन बाजार में 110 रुपए लीटर वाला 106 रुपए लीटर बिस्कोमान के केंद्रों पर ग्राहकों को दिया जाएगा।

जिले के इन केंद्रों पर मिलेगा तेल, रिफाइन व यूरिया

भोजपुर जिला में बिस्कोमान द्वारा संचालित 10 कृषक सेवा केंद्र पर तेल रिफाइन व यूरिया कम दामों में दिया जाएगा। जिले में बिस्कोमान के आरा, पीरो, बिहिया, गड़हनी, चरपोखरी, हसन बाजार, संदेश, चांदी, व अगिआंव नारायणपुर में कृषक सेवा केंद्र हैं।

बिस्कोमान के पास प्रचूर मात्रा में है सामग्री का स्टॉक

बिस्कोमान के सभी 10 केंद्रों पर प्रचूर मात्रा में स्टॉक है। बिस्कोमान के स्थानीय रेंज अफसर अमित रंजन ने बताया कि सभी केंद्रों पर कुल 5000 लीटर सरसो तेल व 5000 लीटर रिफाइन तेल के साथ 2000 एमटी यूरिया का स्टॉक रखा गया है।

मास्क व ग्लब्स नहीं लगाने वाले कर्मी होंगे सस्पेंड

भोजपुर जिले में बिस्कोमान के केंद्रों पर कोई कर्मी मास्क व ग्लब्स लगा कर तेल और रिफाइन के साथ यूरिया का वितरण नहीं करता है, तो उसे सस्पेंड किया जाएगा। वहीं सोशल डिस्टेंस का भी सा मानों के वितरण के दौरान कड़ाई से पालन करने का निर्देश बिस्कोमान के अध्यक्ष द्वारा दिया गया है।

भोजपुर जिले के 10 केंद्रों पर सोमवार से कम कीमत पर उपलब्ध होगा सामान
जिले के सभी 10 कृषक सेवा केंद्र पर तेल व रिफाइन के साथ यूरिया कम दाम पर दिया जाएगा। यूरिया लेने वाले किसान के पास मास्क नहीं होगा तो उन्हें मास्क व साबुन फ्री में दिया जाएगा।-डॉसुनील कुमार, बिस्कोमान अध्यक्ष, पटना



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Biscoman will sell mustard and refine oil in Bhojpur district from today
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad