कोरोनावायरस जैसे वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पीएम के द्वारा देशभर में लागू लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। इसके साथ ही लॉकडाउन में लाेगों को खाने-पीने की परेशानी न हाे, इसके लिए सरकार द्वारा तीन माह का पीडीएस से राशन देने का निर्देश जारी किया है। राशन देने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को दी गई है। लेकिन नियम की धज्जियां उड़ाते कई पीडीएस दुकानों पर नियम लागू नहीं हो रहा है। जिस कारण संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।
सवाल अहम है कहीं 5 किलो अनाज के साथ लोग कोरोना तो नहीं ले जा रहे! जिले के अधिकांश पीडीएस की दुकानें हैं और सभी दुकानों पर ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टेंस मेंटेंन नहीं किया जाता है। इतना ही नहीं सरकार द्वारा तय समय के मुताबिक लोग राशन लेने भी नहीं आते हैं जिस कारण दबंग ग्राहक परेशानी बढ़ा रहे हैं। मालूम हाे कि सरकार द्वारा मुफ्त राशन की घोषणा के बाद से सभी कार्डधारी संबंधित दुकानों के पास सुबह से जुटने लगते हैं। लेकिन एक दुकान पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है।
प्रशासन का स्पष्ट आदेश है कि हर हाल में एक दिन में अधिकतम 30 लाभुकों को ही राशन दिया जाना है। वह भी क्रमबद्ध होकर राशन लेना है। प्रशासन ने इसके लिए समय भी निर्धारित कर दी है। जिसके तहत उम्रदराज वाले कार्डधारी को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक दिया जाना है। 10 बजे से 2 बजे दिन तक सभी तरह के कार्डधारी और 2 बजे दिन से शाम 4 बजे तक महिला कार्डधारी को राशन दिया जाना है। लेकिन जिसे जब मन हुआ, आकर राशन ले रहे हैं। पीडीएस दुकानदार ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तभी होगा जब ग्राहक समझेंगे। कहने पर सीधे चोर होने का आरोप लगाते हुए हल्ला करने लगते हैं। ऐसे में चुप रहने में ही भलाई है। शहर के अधिकतर पीडीएस दुकानों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है। एक-दो को छोड़ शहर के सभी राशन दुकानों में सैनिटाइज की व्यवस्था नदारद है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today