कोरोना महामारी के चलते देश में 3 मई से लॉकडाउन है। पंजाब सरकार ने अपने यहां कर्फ्यू को दो सप्ताह तक आगे बढ़ा दिया है। हालांकि लॉकडाउन के दौरान रोजाना सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लोगों को चार घंटे की छूट दी जाएगी। बाकी राज्यों की जनता के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि 3 मई के बाद देश में लॉकडाउन पूरी तरह खत्म होगा या आगे बढ़ेगा?
इस सवाल का जवाब जल्द मिल जाएगा, लेकिन मई में पूरे 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें ईद, बुद्धपूर्णिमा, मजदूर दिवस जैसे अवकाश भी शामिल हैं। इन 13 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इस दौरान खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर बैंक से जुड़ा कोई भी कार्य शेष है तो उसे समय पर पूरा कर लीजिए। हालांकि अधिकतर बैंकों ने अपनी सेवाएं मोबाइल फोन पर दे रखी हैं।