सेवराई तहसील के सुरहा गांव जाने वाली मुख्य सड़क की पिच उखड़ गयी है। दूर-दूर तक गिट्टी ही गिट्टी दिखायी देने लगी है। इसपर आवागमन करना नाको चना चबाने जैसा है। चार पहिया व दो पहिया वाहन क्या पैदल चलना भी खुद को चुनौती देने जैसा है। ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
गाजीपुर जिले के अंतिम छोर व कर्मनाशा नदी की गोद में बसा सुरहा गांव जाने के लिए सिर्फ एक ही सड़क हैं और तीनों तरफ से कर्मनाशा नदी सुरहा गांव को घेरे हुई है। वहीं गांव की मुख्य सड़क नहीं बनने की वजह से इसकी पिच उखड़ गई है। सिर्फ गिट्टियां ही दिखाई दे रही है। इसपर चलना लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। सुरहा गांव के लोगों की जीविका अधिकतर खेती पर निर्भर है, जो सुरहा गांव के लोग प्रतिदिन अपनी सब्जी बेचने के लिए दिलदारनगर, भदौरा सहित बिहार जाते हैं, लेकिन सड़क खराब होने की वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
अधिक पढ़ें