पूर्व मध्य रेलवे के झाझा से डीडीयू के बीच अप में सोमवार को 24 कोच वाली स्पेशल ट्रेन से 130 किमी का स्पीड ट्रायल कराया गया। डाउन में पहले यह ट्रायल रविवार की सुबह में डीडीयू के झाझा के बीच जबकि अप में सोमवार के दिन झाझा से डीडीयू बीच किया गया, जो दिलदारनगर स्टेशन से दोपहर में 12:50 में पास गुजरी जो 33 मिनट में 13:23 बजे डीडीयू स्टेशन पर पहुच गयी।
वहीं स्पेशल ट्रेन के गुजरने से पहले ही दिलदारनगर स्टेशन पर स्थित सायर माता मंदिर के पास सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जीआरपी के चौकी प्रभारी दिलीप कुमार सिंह व आरपीएफ के उप निरीक्षक लल्लन सिंह अपने जवानो के साथ मंदिर परिसर के पास तैनात रहे।हालांकि बक्सर से दिलदारनगर तक कई जगह काशन के कारण स्पेशल ट्रेन 110 की रफ्तार से गुजरी। फिर सोमवार को झाझा से सुबह 9:30, पटना 11:23, दिलदारनगर 12:50 व डीडीयू 13:23 बजे पहुंची। इसप्रकार अप लाइन में 130 किमी. का स्पीड ट्रायल झाझा से डीडीयू तक हुआ।
अधिक पढ़ें