गाजीपुर सिटी स्टेशन से पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी। इसके संचालन के लिए स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। दीवाली और छठ पूजा की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने बलिया और गाजीपुर सिटी के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस क्रम में 25 अक्टूबर से लखनऊ और छपरा के बीच यह ट्रेन शुरू हुई। इस आरक्षित गाड़ी में 08 कोच लगाए गए हैं।
लखनऊ-छपरा के बीच एक जोड़ी वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस वाराणसी, सुरेमनपुर, बलिया और गाजीपुर सिटी के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया है। इस आरक्षित वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन लखनऊ और छपरा से 25 अक्टूबर से 8 नवंबर तक 13 फेरों में किया जाएगा।
02270 लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर और 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवंबर तक लखनऊ से 14:15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सुल्तानपुर से 16:05/16:07 बजे, वाराणसी जं से 18:20/18:25 बजे, गाजीपुर सिटी से 19:33/19:35 बजे, बलिया से 20:23/20:25 बजे, और सुरेमनपुर से 20:55/20:57 बजे होकर छपरा 21:30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 02269 छपरा-लखनऊ वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर और 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवंबर तक छपरा से 23:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सुरेमनपुर से 23:35/23:37 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00:05/00:07 बजे, गाजीपुर सिटी से 00:59/01:01 बजे, वाराणसी जं से 02:30/02:35 बजे और सुल्तानपुर से 04:48/04:50 बजे होकर 06:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।