Gold Silver Price Today: अप्रैल-मई में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोत्तरी के बाद चुनाव के परिणाम से पहले सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखी गई है। आपको बता दें कि भारत में लोग शादी और त्योहारों के सीजन में खरीदारी के साथ-साथ सोने-चांदी में निवेश करना बेहद पसंद करते हैं। अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो फिलहाल आपके लिए यह अच्छा मौका है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं आज के ताजा भाव-
जून का महीना सोना खरीदारों के लिए शुभ साबित हो रहा है। इस महीने में लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी की कीमतों में कमी आई है। यूपी के वाराणसी में मंगलवार को सर्राफा बाजार खुलते ही सोने की कीमतों में 440 रुपये की गिरावट देखने को मिली। वहीं, चांदी की कीमतों में भी 800 रुपये प्रति किलो की कमी आई है, जिसके बाद उसका भाव 92800 रुपये हो गया है।
मंगलवार को सर्राफा बाजार में 18 से 24 कैरेट सोने की कीमतों में कमी देखी गई। बाजार खुलने के साथ 18 कैरेट सोने की कीमत 320 रुपये गिरकर 54210 रुपये हो गई। इससे पहले इसका भाव 54540 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
आज का सोने का मूल्य
इससे इतर, अगर 22 कैरेट सोने की बात करें तो मंगलवार को 400 रुपये की कमी के बाद उसका भाव 66250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं 3 जून को इसकी कीमत 66650 रुपये थी। 24 कैरेट शुद्ध सोने की बात करें तो उसका भाव भी 440 रुपये गिरकर 72320 रुपये हो गया। बता दें कि सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती-बढ़ती रहती हैं।
दो दिनों में लगातार गिरा सोना
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी नितिन अग्रवाल ने बताया कि जून के महीने में लगातार सोने-चांदी की कीमतों में कमी का दौर देखा जा रहा है। 2 दिनों में सोना 660 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिरा है। उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतें और भी लुढ़क सकती हैं।
चांदी में भी गिरावट आई
वाराणसी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत में फिर कमी आई। चांदी 800 रुपये प्रति किलो गिरकर 92700 रुपये हो गई। इससे पहले, 3 जून को इसकी कीमत 93500 रुपये थी। वहीं, पिछले सप्ताह इसका भाव 96500 रुपये प्रति किलो था।