गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र के बेटाबर गांव की निवासी मेजर सचिन राय की पत्नी, राधा राय ने मिसेज इंडिया इंटरनेशनल क्वीन 2024 का खिताब जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया है। राधा ने इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में दो और खिताब भी अपने नाम किए।
गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के चांडीपुर गांव के निवासी, रिटायर सैन्यकर्मी इंद्रासन राय की पुत्री राधा का विवाह वर्ष 2011 में मेजर सचिन राय से हुआ था। उनकी दो बेटियां हैं। राधा बताती हैं कि परिजनों के प्रोत्साहन और कुछ कर दिखाने के जज्बे के साथ उन्होंने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में कुल 42 महिलाओं ने हिस्सा लिया। राधा ने मिसेज इंडिया परफेक्शनिस्ट और पॉपुलरिटी क्वीन के खिताब भी जीते। जानी-मानी अभिनेत्री महिमा चौधरी ने फाइनल मुकाबले के बाद राधा को क्राउन पहनाकर मिसेज इंडिया क्वीन के खिताब से सम्मानित किया। राधा एक प्रसिद्ध योगा इंस्ट्रक्टर हैं और बताती हैं कि उनकी सेहत और सौंदर्य का राज योग ही है।