Type Here to Get Search Results !

Trending News

रिकॉर्ड उछाल के बाद सोना-चांदी सस्ती हो गई है, आज बाजार में दोनों कीमती धातु इस भाव पर मिल रही जानिए

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के चलते, राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 350 रुपये की गिरावट के साथ 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। जबकि चांदी अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, चांदी की कीमत 1,100 रुपये टूटकर 96,000 रुपये प्रति किग्रा रह गई, जो बुधवार को 97,100 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। इस बीच, सोने का भाव 350 रुपये गिरकर 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछले सत्र में यह 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

gold-rates-falling-every-day-for-the-last-40

इस कारण आई कीमतों में गिरावट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने व्यक्त किया, ‘‘बृहस्पतिवार को सोने में गिरावट आई क्योंकि निवेशकों ने अमेरिकी ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की हालिया आक्रामक टिप्पणियों का आकलन किया। आक्रामक टिप्पणियों ने संभावित ब्याज दरों के घटने के अनुमान को कमजोर किया है।’’ उन्होंने जारी किया, ‘‘अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में सुधार, जो पिछले सत्र में चार सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गया था, ने भी कीमती धातुओं की कीमतों पर नकारात्मक प्रभाव डाला।’’

वैश्विक बाजार में भी उतार-चढ़ाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने का कारोबार 2,339 डॉलर प्रति औंस पर हो रहा था, जो पिछले बंद भाव से 13 डॉलर कम था। साथ ही, चांदी का कारोबार भी 31.65 डॉलर प्रति औंस पर हो रहा है। कमजोर हाजिर मांग के बीच, सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 301 रुपये की गिरावट के साथ 71,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 301 रुपये यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 16,838 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण सोने की वायदा कीमतों में गिरावट आई।

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.