Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

Post Office की इस योजना से पति-पत्नी हर महीने 9,250 रुपये की कमाई कर सकते हैं!

Post Office: आज हम आपको अपनी इस खबर में पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें पति-पत्नी निवेश करके हर महीने 9,250 रुपये की कमाई कर सकते हैं। अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आइए नीचे खबर में जानते हैं इस स्कीम से जुड़ी पूरी डिटेल।

know-husband-and-wife-can-earn-rs-9250-per-month

पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना (Post Office Monthly Income Scheme) एक ऐसी स्कीम है जिसके जरिए आप हर महीने आय प्राप्त कर सकते हैं। सरकारी गारंटी वाली इस डिपॉजिट स्कीम में सिंगल और जॉइंट अकाउंट की सुविधा मिलती है। सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं।

ये पैसा अधिकतम 5 साल के लिए जमा किया जाता है। इस राशि पर मिलने वाले ब्‍याज से आपकी कमाई होती है और आपकी जमा की गई रकम पूरी तरह से सुरक्षित रहती है। जॉइंट अकाउंट के जरिए इस स्‍कीम से 9,250 रुपए तक की कमाई की जा सकती है। यह स्‍कीम सेनियर नागरिकों के लिए बहुत अच्‍छी मानी जाती है। अगर पति-पत्‍नी मिलकर इसमें निवेश करते हैं, तो अपने लिए मासिक आय का इंतजाम कर सकते हैं।

जॉइंट अकाउंट में कितनी आय होगी?

POMIS में मौजूदा समय में 7.4% के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है। अगर आप इसमें जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए डिपॉजिट करते हैं तो आपको 7.4 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से एक साल में 1,11,000 रुपए की गारंटीड कमाई होगी और 5 सालों में आप ब्‍याज से 1,11,000 x 5 = 5,55,000 रुपए कमा लेंगे। ब्‍याज से होने वाली सालाना कमाई 1,11,000 को अगर 12 हिस्‍सों में बांटें तो 9,250 आएगा। यानी हर महीने आपको 9,250 रुपए की इनकम होगी।

सिंगल अकाउंट में कितनी कमाई होगी?

यदि आप पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना में एक सिंगल अकाउंट खोलते हैं और इसमें 9 लाख रुपए जमा करते हैं, तो एक साल में 66,600 रुपए ब्याज के तौर पर प्राप्त किए जा सकते हैं, और पांच सालों में ब्याज से ही 66,600 x 5 = 3,33,000 रुपए की कमाई की जा सकती है। इस प्रकार, 66,600 x 12 = 5,550 रुपए महीने आप सिर्फ ब्याज से कमा सकते हैं।

अकाउंट कौन खोल सकता है?

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (MIS) में कोई भी देश का नागरिक अकाउंट खोल सकता है। बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोला जा सकता है। अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का हो, तो उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं। जब बच्चे की उम्र 10 साल हो जाती है, तो वह खुद भी अकाउंट के संचालन का अधिकार प्राप्त कर सकता है। MIS अकाउंट के लिए पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर में सेविंग्स अकाउंट होना आवश्यक है। आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होती है।

अगर पैसा पांच साल से पहले निकालना हो, तो नियम क्या है?

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (MIS) में, अगर 5 साल से पहले पैसा निकालने की जरूरत हो, तो यह सुविधा आपको एक साल के बाद मिल जाती है। उससे पहले निवेशित रकम को निकाला नहीं जा सकता। लेकिन इसके लिए आपको पेनल्टी भुगतनी होती है। अगर आप एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट का 2% काटकर वापस किया जाता है। वहीं, अगर अकाउंट तीन साल से पुराना है लेकिन आप 5 साल से पहले पैसा निकालना चाहते हैं, तो आपको जमा रकम में से 1% काटकर डिपॉजिट अमाउंट को वापस कर दिया जाता है। 5 साल पूरे होने पर आपको पूरी रकम वापस मिल जाती है।

5 साल के बाद भी लेना हो फायदा तो…

अगर आप इस स्कीम को 5 साल बाद भी जारी रखना चाहते हैं, तो इसमें एक्सटेंशन की सुविधा आपको नहीं मिलेगी। 5 साल बाद आप अपनी डिपॉजिट की गई रकम को वापस ले सकते हैं। निकासी के बाद आप एक नया अकाउंट खोलकर इस स्कीम का फायदा आगे भी उठा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad