Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर के दिवाकर ने एथलेटिक्स स्टेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 31वें यूपी स्टेट ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इस खेल में गाजीपुर के सेवराई के लाल ने स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। उनके इस उपलब्धि पर परिजनों सहित क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है।

diwakar-paswan-won-gold-in-the-state-championship

सेवराई गांव निवासी वीरेंद्र पासवान एवं गौरी देवी के पुत्र दिवाकर पासवान बचपन से ही खेल में बहुत रुचि है। दिवाकर ने सबसे तेज दौड़ से जनपद ही नहीं, बल्कि प्रदेश स्तर पर भी अपनी पहचान कायम की है। कोच जितेंद्र कुमार ने बताया कि 400 मीटर दौड़ में दिवाकर पासवान ने स्वर्ण पदक जीता है। दौड़ की प्रतियोगिता कानपुर में आयोजित हुई है। जबकि ऊंची कूद की प्रतियोगिता गाजियाबाद के हिंडन में खेली जाएगी।

उत्तर प्रदेश के कानपुर के क्षत्रपति शाहू जी स्टेडियम में आयोजित हुए 31वें यूपी स्टेट ओपेन एथलेटिक्स के एक दिवसीय प्रतियोगिता में 2 दर्जन से अधिक जनपद के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।उत्तर प्रदेशएथलेटिक्स एसोसिएशन के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के सीनियर ओपेन के दौरान हिट, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें फाइनल मुकाबले के लिए कुल 8 खिलाड़ियो का चयन किया गया। 400 मीटर दौड़ को सेवराई के दिवाकर ने महज 48.30सेकेंड में पूरा करते हुए एक्सलेंट प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल जीता। वहीं, मेरठ जनपद के खिलाड़ी रितिक चौधरी दूसरे तो यूपी पुलिस के खिलाड़ी ने तीसरा स्थान पाया।

इंडिया कोच रुस्तम खान ने विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। दिवाकर के गोल्ड मेडल मिलने से क्षेत्र सहित शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। सेवराई के खिलाड़ी दिवाकर भारतीय खेल प्राधिकरण वाराणसी में अभ्यास करते हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता वीरेंद्र पासवान और कोच जितेंद्र कुमार को दिया है।

इंडिया कोच रुस्तम खान ने विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। दिवाकर के गोल्ड मेडल मिलने से क्षेत्र सहित शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। सेवराई के खिलाड़ी दिवाकर भारतीय खेल प्राधिकरण वाराणसी में अभ्यास करते हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता वीरेंद्र पासवान और कोच जितेंद्र कुमार को दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad