Babatpur Airport Varanasi: अप्रैल माह में बनारस से प्रतिदिन 38 उड़ानें होंगी, जो पिछले माह से अधिक हैं, जब प्रतिदिन केवल 30 उड़ानें होती थीं। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। इसमें शारजाह के लिए रोजाना और काठमांडो के लिए हफ्ते में दो दिन विमान सेवा भी शामिल है।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में बाबतपुर एयरपोर्ट से शारजाह, काठमांडो, हैदराबाद, बेंगलूरू, दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता, इंदौर, अहमदाबाद, लखनऊ, चेन्नई, भुवनेश्वर, और पंतनगर के लिए उड़ानें उपलब्ध हैं। 8 विमान कंपनियों में एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, स्पाइस जेट, विस्तारा, बुद्धा एयर, और एलायंस एयर शामिल हैं।
इसमें सबसे अधिक इंडिगो की 20 उड़ानें हैं। आगामी समय में एलायंस एयर नई दिल्ली-वाराणसी-अयोध्या के बीच भी विमान सेवा शुरू करेगी, लेकिन इसका शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है। टूर ऑपरेटर अभिषेक सिंह ने बताया कि समर शेड्यूल जारी हो चुका है और कुछ अन्य शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी।