आज भारतीय और अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार में सोने के भाव तेजी से बढ़े। चांदी के वायदा भाव में भी आज उच्च स्तर पर तेजी देखी गई। सोने के भाव ने आज नया रिकॉर्ड बनाया और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Rate) पर 66,993 रुपये के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा।.
चांदी के वायदा भाव आज 78,323 रुपये के पर पहुंच गए। यह एक साल का सर्वोच्च स्तर है। भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों में सोने के भाव आज सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए।
सोने के वायदा भाव आज नई ऊंचाई पर पहुंच गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 66,100 रुपये के भाव पर 350 रुपये की तेजी के साथ खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 66,793 रुपये के भाव पर 1043 रुपये की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज बड़ी तेजी के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 75,915 रुपये के भाव पर 602 रुपये की तेजी के साथ खुला। इंट्राडे में चांदी का भाव 78,323 रुपये तक चला गया, जो इसका एक साल का उच्च स्तर है। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 76,661 रुपये के भाव पर 1348 रुपये की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उत्साह
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में भारी तेजी आई। कॉमेक्स (Comex) पर सोना 2,190.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। दिन में इसने अपना उच्चतम स्तर 2,225.30 डॉलर तक पहुंचा। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 25.79 डॉलर के भाव पर खुले, पिछले क्लोजिंग प्राइस 25.10 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 25.86 डॉलर प्रति औंस के भाव पर 0.76 डॉलर की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी गति
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव में बहुत तेजी आई। कॉमेक्स (Comex) पर सोना 2,190.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। दिन भर में इसने अपना सर्वाधिक स्तर 2,225.30 डॉलर तक पहुंचा। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 25.79 डॉलर के भाव पर खुले, जबकि पिछले क्लोजिंग प्राइस 25.10 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 25.86 डॉलर प्रति औंस के भाव पर 0.76 डॉलर की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।
उछाल क्यों हुआ?
बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, एचडीएफसी सिक्योरिटी में कमोडिटी और करेंसी के हेड अनुज गुप्ता बताते हैं कि अमेरिका की केंद्रीय बैंक फेडरल रिज़र्व ने 3 बार ब्याज दरें कम करने के बाद सोने और चांदी की कीमतों में भारी तेजी देखी गई है।