गाजीपुर के सेवराई तहसील मुख्यालय पर इन दोनों चोरों का खौफ बढ़ गया है। यहां लोग अब अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं। आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। कुछ दिन पहले हुई एक अंग्रेजी शराब की दुकान की ताला तोड़कर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सुलझाना नहीं किया था। इसके बाद, चोरों ने एक मैरिज हॉल से 4 साउंड बॉक्स चोरी करके पुलिस की सुरक्षा पर सवाल उठा दिया है।
गहमर थाना क्षेत्र में स्थित भदौरा यूनियन बैंक के पास एक निजी मैरिज हॉल से 4 बड़े साउंड बॉक्स चोरी किए गए हैं। इस घटना को समाप्त करने के लिए चोरों ने टेंट की सीढ़ी को दीवार के सहारे टिकाकर खेतों के रास्ते से फरार हो गए हैं। सुबह, जा रहे लोगों ने उन्हें खेतों में साउंड बॉक्स देखा और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। तत्पश्चात, ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। चोरी की सूचना पर मैरिज हॉल के संचालक और टेंट मालिक भी पहुंचे।
टेंट मालिक ने बताया कि प्रति-प्रति साउंड बॉक्स का मूल्य करीब 20-25 हजार रुपये था। चोरों ने कुल 4 साउंड चोरी किए हैं। इस घटना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में हो रही चोरीबरी की घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। कुछ दिन पहले ही यहां एक अंग्रेजी शराब की दुकान में ताला तोड़कर चोरी की वारदात हुई थी, लेकिन पुलिस ने अब तक इस चोरी का पता नहीं लगा सकी है।
सेवराई चौकी इंचार्ज अनूप यादव ने बताया कि हाल ही में मैरिज क्षेत्र में चोरी की सूचना मिली है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे।