श्री अन्न योजना को बढ़ावा देने के लिए राशन कार्ड धारकों को श्रीअन्न बाजरा का वितरण किया जाएगा। फरवरी महीने से सभी राशन दुकानों के माध्यम से अब गेहूं और चावल के साथ बाजरा भी मुफ्त में दिए जाने का प्रावधान है।
सैदपुर मनिहारी, देवकली और सादात ब्लाक के सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को यह सुविधा फरवरी महीने से मिलेगी। हर जगह बाजरे की खरीद के अनुसार ही कार्डधारकों को श्रीअन्न उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। सैदपुर नगर के अंत्योदय एवं सामान्य दोनों कार्ड धारकों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी।
सैदपुर के आपूर्ति निरीक्षक बद्रीनाथ ने बताया कि प्रति कार्डधारक को पहले 21 किग्रा चावल और 14 किलो गेहूं मिलता था। जिसके स्थान पर अब नौ किलो गेहूं और पांच किलो बाजरा दिया जाएगा। वहीं चावल पहले जितना ही मिलेगा।
नगर के पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को पहले तीन किग्रा चावल प्रति यूनिट और दो किलो गेहूं मिलता था। अब एक किलो गेहूं और एक किलो बाजरा दिया जाएगा। चावल तीन किग्रा प्रति यूनिट ही दिया जाएगा।
फरवरी महीने में सैदपुर तहसील के सभी 295 सरकारी राशन दुकानों पर नवीन ई-पास मशीनों और ई-वेइंग मशीनों की स्टैंपिंग कराने के बाद श्रीअन्न का वितरण किया जाएगा। घटतौली की समस्या को समाप्त करने के लिए ई-वेइंग मशीन की व्यवस्था जल्द होने जा रही है।