गाजीपुर के मुहम्मदाबाद स्थित यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की जा रही थी। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के प्रयास से बुधवार की शाम से ट्रेन का ठहराव होने लगा है। ट्रेन के ठहराव से लोगों में बहुत खुशी है। यहां के लोगों ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर चालक दल को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया है।
ट्रेन यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी
छपरा-वाराणसी रेलमार्ग पर स्थित मुहम्मदाबाद नगर के यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर बरौनी से गोंदिया तक जाने वाली गोंदिया एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर काफी दिनों से स्थानीय लोग प्रयास कर रहे थे। 29 नवंबर को लोगों ने सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को पत्र देकर इस ट्रेन को स्टेशन पर रुकवाने की मांग की थी। 31 जनवरी से सांसद के प्रयास से इस ट्रेन का ठहराव रेलवे द्वारा किया गया है।
मैहर जाने में यात्रीगण को नहीं होगी कठिनाई
12231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय के अनुसार, शाम 5 बजकर 5 मिनट पर यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पहुंचते ही, लोग खुशी से उछलकर आगे बढ़े। भाजपा नेता वीरेंद्र राय ने इस ट्रेन के ठहराव का स्वागत करते हुए कहा कि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने रेलयात्रियों को एक बड़ा तोहफा प्रदान किया है। अब मैहर देवी के दर्शन के लिए लोगों को जाना हुआ और भी सरल हो जाएगा।