चंदौली जिले में, रेलवे का पीडीडीयू-पटना वाया किउल रेलखंड को बहुत महत्वपूर्व माना जाता है। इस रेलखंड पर ट्रेनों का काफी दबाव होता है। इस बार रेल बजट में इस रेलखंड पर चौथी रेलवे लाइन की निर्माण के लिए हरी झंडी दिखी है। सर्वे के लिए प्रस्तावित तकरीबन 7.80 करोड़ में से एक करोड़ रुपया भी आवंटित कर दिया गया है। इसके पूर्व, तीसरी रेलवे लाइन को भी सर्वे के लिए मंजूरी मिल चुकी है।
दिल्ली हावड़ा रेलखंड पर स्थित पीडीडीयू-पटना वाया किउल रेलखंड पर ट्रेनों का दबाव काफी होता है। वही पीडीडीयू जंक्शन से पटना व गया रेलखंड पर लगभग डेढ़ सौ ट्रेनों का आवागमन प्रतिदिन होता है। भविष्य में ट्रेनों की संख्या बढ़ने और स्पीड बढ़ाने की आशंका के साथ, रेलवे ने इस रेलखंड पर तीसरी और चौथी लाइन की निर्माण के लिए पहल की है। इस क्रम में गुरुवार को जारी किए गए अंतरिम बजट में चौथी रेलवे लाइन के लिए एक करोड़ रुपया आवंटित किया गया है।
पीडीडीयू रेल मंडल के औरंगाबाद से लेकर दानापुर रेल मंडल के बिहटा तक एक नया रेलखंड बनाने की योजना बनाई जा रही है। लगभग 120 किमी लंबी नई रेल लाइन की बुनियाद रखने की कवायद भी शुरू की गई है। इस नई रेल लाइन के निर्माण से कई जिलों के लोग सीधे राजधानी पटना से जुड़ेंगे। अंतरिम बजट में नई रेल लाइन के सर्वे के लिए केंद्र सरकार ने 60 लाख रुपये की आवंटन की है।