गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुक्रवार से आरंभ हो गया है। इस ठहराव की शुरुआत से यात्री बहुत खुश हैं। पहले दिन ठहराव पर रेल यात्रीगण ने चालक दल और गार्ड को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
छपरा लखनऊ अप 15053 और डाउन 15054 एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के संबंध में, लोगों ने सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को एक पत्र सौंपा था। मांग को देखते हुए ट्रेन के ठहराव का आरंभ हो गया है। इस ट्रेन ने छपरा से करीमुद्दीनपुर को रात्रि 9.18 बजे पहुंचने का समय और लखनऊ से सुबह 8.28 बजे पहुंचने का समय निर्धारित किया है।
लखनऊ जाने के लिए क्षेत्र के लोगों को रात्रि में ट्रेन पकड़ने के लिए यूसुफपुर जाना पड़ता था। भाजपा नेता विनोद राय ने बताया कि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने इलाके के लोगों की मांगों को पूरा करने के लिए कार्य किया है। अब इस स्टेशन से भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या और लखनऊ जाना बहुत ही आसान हो गया है।