असम के मिर्जा कामरुप स्थित मिर्जा शहीद भवन में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय कुंगफु वुशु प्रतियोगिता में पदक जीतने के बाद, भाई-बहन ने मंगलवार को जनपद में पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा माला फूल पहनाकर स्वागत किया।
करंडा ब्लाक के तुला पट्टी, जिसे ब्राह्मणपुरा गांव भी कहा जाता है, के निवासी चंद्रकेश दुबे के पुत्र प्रियांशु दुबे और पुत्री कुमारी जया दुबे ने एक प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कुमारी जया ने स्वर्ण पदक और प्रियांशु ने कांस्य पदक जीता। मंगलवार को गांव पहुंचने पर, इस भाई-बहन का स्वागत ढोल-नगाड़े बजाकर ग्रामीणों ने किया।
ग्रामवासियों से मिलने के बाद, भगवती माता मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन-पूजन का आनंद लिया। इन दोनों भाई-बहन ने आदर्श गांव में स्थित मिक्स मार्शल आर्ट एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस अवसर पर, एबीबीपी जिलाध्यक्ष चंद्रलेश दुबे, शशिकांत दुबे, संजय गुप्ता, सतीश दुबे, सूर्यकुमार दुबे, विनय दुबे, रामबचन यादव, दीपक वर्मा, अवधेश दुबे, रमेश दुबे, आदि उपस्थित रहे।