गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में स्थित तिरछी गांव के पास, अमारी से जखनिया जाने वाली मार्ग पर सुबह, एक युवक का शव बाइक के साथ गड्ढे में मिलने से बड़ी चौंकाहट हुई। ग्रामीणों ने टहलते वक्त शव को देखा, और तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय निवासी अशोक यादव समेत अन्य लोगों ने हेलमेट के साथ ही शव को बाहर निकाला, और पुलिस को सूचित किया।
उपनिरीक्षक सहित थाने के कांस्टेबल मौके पर पहुंचे, और शव को कब्जे में लेने के बाद मोबाइल फोन के जरिए युवक की पहचान की। शव की पहचान जखनिया गोविंद गांव के निवासी मनोज शर्मा (28) के रूप में हुई।
लोग कह रहे हैं कि घने कोहरे में बाइक से घर लौटते समय, अंधे मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर झाड़ियों में टकराते हुए गड्ढे में गिर गई। इस घटना में मनोज शर्मा रगड़ते हुए गड्ढे में गिरे, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और वह काफी देर तक गड्ढे में पड़े रहने से मौत हो गई। इस सूचना को तत्काल परिजनों को दी गई, और मौके पर पहुंचकर परिजन रोने लगे।
जखनिया गोविंद गाँव में निवास करने वाले मृत्युशीला मनोज शर्मा गैराज में काम करके अपने परिवार का जीवन चलाते थे। मृतक की पत्नी गुड़िया देवी सहित पूरे परिवार ने मौके पर पहुंचकर रोने लगा।
परिजनों ने सूचित किया कि 28 जनवरी को सुबह वे जलालाबाद दवा लेने गए थे। देर रात लौटते समय, उनकी बाइक तेज रफ्तार की वजह से एक गड्ढे में गिर गई। इस दुर्घटना में 10 घंटे तक किसी की देखभाल नहीं हो सकी। हालांकि हेलमेट पहने होने के बावजूद, उन्हें गंभीर चोट आई थी। मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना के आधार पर शव को कब्जे में लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है। दृढ़ संभावना है कि युवक ने एक तेज रफ्तार वाली बाइक से गड्ढे में गिर जाने के कारण अपनी मौत को झेली है।
एक टिप्पणी भेजें