Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

सारनाथ एक्सप्रेस सहित इन ट्रेनों का संचालन शुरू, सभी रेल यात्रियों में खुशी

छपरा स्टेशन से सारनाथ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। पहले, ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चल रही थीं। अब छपरा-वाराणसी रूट पर सुगम संचालन के लिए छपरा-गौतमस्थान स्टेशनों के बीच दोहरीकरण और छपरा कचहरी-छपरा स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन का निर्माण विद्युतीकरण के साथ पूर्ण हो गया है, जिससे ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से नहीं चलकर अब छपरा-बलिया से होकर जाएगी।

sarnath-express

रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण एससी श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों के साथ रविवार को नए दोहरीकृत रेल खंड और तीसरी लाइन का संरक्षा निरीक्षण किया। शाम के समय में नई लाइन पर 120 किमी की रफ्तार में परीक्षण किया गया, इसके बाद ट्रेनों को संचालन की अनुमति दी गई। इसके साथ ही, पिछले दिनों से बंद रही सभी ट्रेनें का संचालन छपरा जंक्शन से पुनः प्रारंभ हो गया है।

इससे 15159- 15160 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस, 13105- 13106 सियालदह-बलिया- सियालदह एक्सप्रेस, 15111- 15112 छपरा-वाराणसी सिटी- छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, छपरा-औड़िहार पैसेंजर, 13137-13138 कोलकाता-आजमगढ़- कोलकताता एक्सप्रेस, छपरा-जालना विशेष गाड़ी का संचालन पूर्व की भांति होगा, वहीं वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस, 19165- 19166 अहमदाबाद- दरभंगा- अहमदाबाद एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस- रक्सौल एक्सप्रेस, 09065- 09066- छपरा-सूरत- छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग से न चलकर अब छपरा- बलिया से होकर जाएगी। वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अभी छपरा- लखनऊ और उत्सर्ग एक्सप्रेस का संचालन अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad