कोलकाता से वाराणसी की ओर बढ़ रहा एमवी निषादराज क्रूज शनिवार की शाम को इलाके के बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल को पार करके गाजीपुर की तरफ रुख किया। इस मौके पर पीपा पुल से लगभग दो घंटे तक आवागमन में विघ्न उत्पन्न हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा नदी पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमवी निषादराज क्रूज का संचालन पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक पर संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसका शुभारंभ संभाविततः 22 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। एमवी निषादराज क्रूज, कोलकाता से वाराणसी तक गंगा के माध्यम से यात्रा कराने के लिए दूसरे पायलट जहाज के साथ आज क्रूज बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल के पास से गुजरा।
तब करीब तीन बजे, पुल का एक हिस्सा खोलकर हटाया गया। इस कारण, पुल से आवागमन को करीब दो घंटे तक बंद किया गया। इससे लोगों ने काफी परेशानियों का सामना किया। जब क्रूज के जाने की जानकारी मिली, तो कई लोग पुल के पास पहुंचे। क्रूज के साथ चल रहे जहाज के पायलट अखिलेश यादव ने मोबाइल से संपर्क करते हुए बताया कि एमवी निषादराज क्रूज पूरी तरह से इलेक्ट्रिकली चलने वाला है।
इसके चलने से किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होगा। इसमें सौ लोगों को सहारा देने की क्षमता है। इसे 22 जनवरी से पहले वाराणसी पहुंचाना है, और उनका पूरा प्रयास है कि निर्धारित समय पर क्रूज पहुंचे। उन्होंने बताया कि रात्रि में अंधेरे होने पर विश्राम किया जाता है।