सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी रणवीर राय निवासी और झारखंड में स्थित चक्रधरपुर सीआरपीएफ की 60 वीं बटालियन में उपनिरीक्षक संतोष कुमार राय (55) का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर बुधवार की सुबह गांव पहुंचा। उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। गाजीपुर शमशान घाट पर दर्जनों सशस्त्र जवानों ने सहायक कमांडेंट सुजय कुमार यादव के नेतृत्व में मातमी धून के बीच सलामी देकर अंतिम विदाई दी।
मृत सीआरपीएफ उपनिरीक्षक संतोष राय के बड़े पुत्र ध्रुव कुमार राय ने बताया कि पिता बीते मंगलवार की भोर में ड्यूटी जाने के लिए स्नान कर पूजा कर रहे थे कि अचानक उनके सीने में तेज दर्द होने लगा। इसकी सूचना पाकर अन्य साथी उन्हें तुरंत वाहन से अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इसकी सूचना उसी दिन सुबह नौ बजे उनकी बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारियों के द्वारा फोन से मिली। पुत्र ने बताया कि वह अभी बीते नवंबर महीने में छुट्टी आए थे। वह क्रिकेट और बालीवाल के भी काफी शौकीन थे। संतोष राय की पत्नी सत्यभामा राय गृहणी है। ध्रुव कुमार राय ने बताया कि वह खुद दो भाईयों में बड़ा है जबकि अनूप कुमार राय छोटा है। दोनों भाई बैंक में नौकरी करते हैं।
अंतिम यात्रा के दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा ... आदि नारे गूंजते रहे। इस समय सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर बीके तिवारी, उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री अरविन्द राय, सतीश राय, बाबूचंद यादव, राजू राय, जितेन्द्र पटेल, अरविन्द यादव आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।