Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

Ghazipur News: एसआई को सम्मानपूर्वक दी गई अंतिम विदाई

Top Post Ad

सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी रणवीर राय निवासी और झारखंड में स्थित चक्रधरपुर सीआरपीएफ की 60 वीं बटालियन में उपनिरीक्षक संतोष कुमार राय (55) का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर बुधवार की सुबह गांव पहुंचा। उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। गाजीपुर शमशान घाट पर दर्जनों सशस्त्र जवानों ने सहायक कमांडेंट सुजय कुमार यादव के नेतृत्व में मातमी धून के बीच सलामी देकर अंतिम विदाई दी।

last-farewell-given-to-si-with-respect-ghazipur-news

मृत सीआरपीएफ उपनिरीक्षक संतोष राय के बड़े पुत्र ध्रुव कुमार राय ने बताया कि पिता बीते मंगलवार की भोर में ड्यूटी जाने के लिए स्नान कर पूजा कर रहे थे कि अचानक उनके सीने में तेज दर्द होने लगा। इसकी सूचना पाकर अन्य साथी उन्हें तुरंत वाहन से अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इसकी सूचना उसी दिन सुबह नौ बजे उनकी बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारियों के द्वारा फोन से मिली। पुत्र ने बताया कि वह अभी बीते नवंबर महीने में छुट्टी आए थे। वह क्रिकेट और बालीवाल के भी काफी शौकीन थे। संतोष राय की पत्नी सत्यभामा राय गृहणी है। ध्रुव कुमार राय ने बताया कि वह खुद दो भाईयों में बड़ा है जबकि अनूप कुमार राय छोटा है। दोनों भाई बैंक में नौकरी करते हैं।

अंतिम यात्रा के दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा ... आदि नारे गूंजते रहे। इस समय सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर बीके तिवारी, उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री अरविन्द राय, सतीश राय, बाबूचंद यादव, राजू राय, जितेन्द्र पटेल, अरविन्द यादव आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.