गाजीपुर के चहारन चट्टी तिराहे के पास, एक अज्ञात बोलेरो ने बाईक सवार युवक को टक्कर मारी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में एक और युवक घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के खिजिरपुर निवासी विकास राम (19) चोचकपुर से था। चहारन चट्टी सरकारी देशी शराब की दुकान के सामने, तेज रफ्तार वाली बोलेरो ने पीछे से आकर टक्कर मारी, जिससे बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य साथी घायल हो गया।
मृतक विकास तीनों भाइयों में सबसे छोटा था। दुर्घटना की खबर सुनते ही, परिजनों पर दुःख का बोझ आ गया। मृतक के भाई शैलेश और कैलेंश का आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मृतक की मां नीलम देवी और तीन बहनें रोती हुई अपने बुरे हालात से गुजर रही हैं। मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया है।
करण्डा थानाध्यक्ष रामसजन नागर ने बताया कि घायल युवक की हास्पिटल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनसे पूछे गए सवालों पर उन्होंने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा है।