Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय में आज कक्षा-छह में प्रवेश की जंग

गाजीपुर जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है। इस परीक्षा में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आएगई 5,629 छात्र-छात्राएं शामिल होंगीं। इस परीक्षा के लिए आठ परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं। सुरक्षा और निगरानी को ध्यान में रखते हुए, केंद्र स्तरीय पर्यवेक्षकों के साथ ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की भी निगरानी होगी।

admission-in-class-six-in-jawahar-navodaya-vidyalaya

गाजीपुर के पुलिस लाइन के पास जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है। इस वर्ष भी कक्षा में 80 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन हो रहा है। जिले के सभी सोलह विकासखंडों से 5629 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इनमें से 547 जखनिया, 257 सादात, 285 मरदह, 214 बाराचवर, 232 मुहम्मदाबाद, 228 कासिमाबाद, और भदौरा ब्लाक से 195 परीक्षार्थी हैं। इसके अलावा, गाजीपुर से 954, मनिहारी से 464, बिरनो से 261, भांवरकोल से 164, जमानिया से 214, रेवतीपुर से 174, सैदपुर से 696, देवकली से 604, और करंडा विकासखंड क्षेत्र से 140 अभ्यर्थी हैं जो परीक्षा में भाग लेंगे। 

सुबह साढ़े 11 बजे से आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आठ केंद्र तैयार किए गए हैं। कक्षा-छह की प्रवेश परीक्षा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियाँ पूरी की गई हैं। सभी केंद्रों पर परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad