करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में एक गांव में स्थित मोबाइल कंपनी के टावर पर बुधवार की शाम को एक किशोरी ने चढ़कर चिल्लाना शुरू किया। पुलिस ने उसे नीचे उतारने में सफल नहीं हो सकी। तब, करीब तीन घंटे बाद, उसके चचेरे भाई ने टावर पर चढ़कर उसे किसी तरह से नीचे उतारा।
परिवार के अनुसार, किशोरी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण, उसका उपचार विचारित हो रहा है। शाम के लगभग छह बजे, उन्होंने गांव में स्थित एक मोबाइल कंपनी के टावर पर चढ़ लिया। शाम के सात बजे, किसी की चीख की आवाज सुनकर गाँववाले घटना स्थल की ओर बढ़े। तत्काल एक भारी भीड़ बन गई। इसके साथ ही, परिवार के लोग भी पहुंचे और उसे समझाने के लिए प्रयास करने लगे। जब समय बीतने लगा और किशोरी टावर से नीचे नहीं उतरी, तो गाँववालों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
इसे सुनते ही, स्थानीय पुलिस के साथ मुहम्मदाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने किशोरी को टावर से नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। थोड़ी देर बाद, उसके चचेरे भाई ने किशोरी को समझा-बुझाकर टावर पर चढ़कर उसे सुरक्षित नीचे उतारा। तब- जाकर लोगों ने राहत की साँस ली। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि परिवार के एक सदस्य ने समझा-बुझाकर किशोरी को नीचे उतारा। उसके उपचार के लिए परिजनों को निर्देश दिया गया है। साथ ही, छानबीन के बाद उसे सुपुर्द कर दिया गया है।