पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के चौसा और पवनी कमरपुर हाल्ट के बीच, ओएचई वायर टूटकर अपलाइन से गुजर रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन गिर गई। इससे रेल यात्रियों में हड़कम्प मच गया। हालांकि इस हादसे में किसी भी रेल यात्री के हताहट होने की कोई सूचना नहीं है। जबकि करीब ढाई घंटे तक अप लाइन में रेल यातायात बाधित रहा।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के चौसा और पवनी कमरपुर हाल्ट स्टेशन के बीच, आज सुबह करीब 11:30 बजे गुजर रही 3209 ईएमयू पैसेंजर ट्रेन पर अचानक ओएचई वायर टूटकर गिर गया। जिससे सभी रेल यात्रियों में हड़कम्प मच गया। अप लाइन में ओएचई वायर टूटने से लाइन से गुजर रही सभी ट्रेन जहां के कहां खड़े हो गई।
इस बीच, लगभग आधे दर्जन से अधिक ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर ठहराई गईं। बक्सर और पीडीडीयू के बीच अपलाइन से रेल सेवा पूरी तरह से बंद हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारी ने मरम्मत का काम तत्परता से शुरू किया। दोपहर के लगभग 2:05 बजे तक, रेल सेवा को पूरी तरह से मरम्मत किया गया और सामान्य परिचालन को पुनर्निर्माण किया गया।
इस अवधि में 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस बक्सर में, 12141 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस वरुणा रेलवे स्टेशन पर, 3237 पटना कोटा एक्सप्रेस डुमराव में, 2792 दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस रघुनाथपुर में खड़ी रही। हादसे के करीब ढाई घंटे बाद रेल परिचालन बहाल किया गया। पवनी कमरपुर हाल्ट स्टेशन से पूर्व ओएचई वायर टूटकर गिरने की सूचना पर पहुंची रेल कर्मियों की टीम ने डाउन लाइन से घटना स्थल पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया।
जिस कारण डाउन लाइन में भी ट्रेनें विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ठहराई गई थीं। इस अवस्था में रेल यात्रीगण को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस संबंध में स्टेशन मास्टर जितेंद्र पासवान ने बताया कि पवनी कमरपुर हाल्ट के पास ओएचई वायर टूटकर गिरा था। इसके कारण लगभग ढाई घंटे तक अप लाइन में रेल सेवा प्रभावित रही। दो बजे के आसपास, पुनः रेल सेवा को सुचारू करने का कार्य किया गया।