बिहार के पटना डीडीयू रेलवे जीवाश्म खंड में गहमर स्टेशन के पास एक ट्रेन से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वह बुजुर्ग बिहार निवासी थीं। उसी समय, दिलदारनगर स्टेशन के पश्चिम दिशा में एक औरत की जान ट्रेन से टकराकर चली गई। मौके पर पहुंचे जीआरपी ने औरत की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी।
जानकारी के अनुसार, गहमर स्टेशन के पास डाउन में गुरुवार की रात, ट्रेन संख्या 12356 से गिरने के कारण, भारतीय नागरिक राम दास मण्डल, 60 वर्ष के आयुवर्ग के होकर जकशू मण्डल के पुत्र, रामनगर, थाना इस्माईलपुर, भागलपुर, बिहार निवासी, घायल हो गए। उनकी मौत खून के अधिक बहने के कारण हुई। लोगों की सूचना के अनुसार, जीआरपी पहुंचा और मृतक के पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी।
बाद में, जीआरपी चौकी पर पहुंचे मृतक के भतीजे भोला मण्डल ने पहचान की। उन्होंने बताया कि रामदास मंडल दिल्ली में घूमने के बाद ट्रेन से भागलपुर जा रहे थे। रात में गहमर स्टेशन के पास अचानक ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई। जीआरपी चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार ओझा ने बताया कि मृतक की पहचान उसके पास मिले मोबाइल से हुई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। समय के साथ, दूसरी ओर, दिलदार नगर स्टेशन के पश्चिम दिशा में, एक अप लाइन में शुक्रवार की सुबह में किसी ट्रेन की चपेट में आने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जीआरपी चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार ओझा ने बताया कि महिला की पहचान अब तक संभावना नहीं है। शव को मर्चरी हाउस में रखा गया है।