गाजीपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी घायल हो गए। पुलिस ने सूचना प्राप्त होते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया भवरहां गांव निवासी सरस्वती देवी (60) और उनके पति अर्जुन राम बिंद बाजार जा रहे थे, जब महाराजगंज रेलवे क्रॉसिंग के पहले पिकअप ने उनकी बाइक को पीछे से धक्का मारा, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और पलट गई।
हादसे में सरस्वती देवी को गंभीर रूप से घायल किया गया। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महाराजगंज चौकी इंचार्ज कृष्णा नंद यादव ने बताया कि मृतका के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश की जा रही है।
मनिहारी में निवासी हरिकेश यादव, जिन्हें केशव (47) भी कहा जाता है, अपनी पत्नी सरोज के साथ सिखड़ी बाजार से अपनी बहन के घर औढ़ारी मठ की ओर जा रहे थे। इस दौरान, तीन चार की संख्या में बेसहारा पशु सड़क पर आ गया और टक्कर मार दी।
पति-पत्नी हादसे में सड़क पर गिर गए, और गंभीर चोट लगने से चिल्लाए। इसकी सूचना राहगीरों ने परिजनों को दी। एंबुलेंस बुलाई गई और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल को रेफ़र कर दिया।