गाजीपुर में शादी में खाना खाकर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जिसका इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाही में जुटी है। वहीं, परिजनों में चौंकाने की घड़ी है।
गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी राहुल चौरसिया (35) बीती रात क्षेत्र के बऊरवा से शादी में खाना खाने के बाद बाइक से घर वापस लौट रहा था। रास्ते में बुधनपुर पुलिया के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया, जहां इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई। आशंका है कि रोड बनाने के लिए बड़ी-बड़ी गिट्टियां रोड पर बिछाई गई हैं।
लोगों का कहना है कि बाइक बहुत तेज रफ्तार में थी, और गिट्टी पर बाइक फिसली हो सकती है, जिससे हादसा हुआ होगा। इस समय, मृतक की मां, पत्नी, और बच्चे मौत की सूचना सुनकर रो रहे हैं। राहुल चौरसिया की मौत से पूरे गांव में चर्चाएं हो रही हैं।
हादसे के कारण, सभी अपने-अपने हिसाब से तर्क लगाने में जुटे हुए हैं। मृतक राहुल चौरसिया मुंबई में ऑटो चलाकर अपने परिवार का आजीवन संभालने का काम करता था। इस समय, सादात पुलिस शव का पंचनामा बना रही है और पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। एसआई रविंद्र ने बताया कि संभावना है कि किसी अज्ञात वाहन के साथ हुए टक्कर के कारण राहुल की मौत हुई हो। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।