रेलवे प्रशासन ने आगामी त्योहारों के लिए अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूजा विशेष गाड़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत, 05315/05316 छपरा-दिल्ली-छपरा द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी को संचालित किया जाएगा।
यह गाड़ी 14 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक हर मंगलवार और शुक्रवार को छपरा से चलेगी। वहीं, 15 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक हर बुधवार और शनिवार को दिल्ली से यह गाड़ी छह फेरों के लिए चलेगी। इसमें यात्रा करने वालों को सभी मानकों का पालन करना होगा।
जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05315 छपरा-दिल्ली द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक हर मंगलवार और शुक्रवार को 11.15 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी और गाजीपुर सिटी में 13.41 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह गाड़ी औंडिहार, केराकट, जौनपुर, अयोध्या कैंट, लखनऊ के रास्ते से दिल्ली पहुंचेगी और दूसरे दिन सुबह 11.20 बजे वहां पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 15 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दिल्ली से दोपहर दो बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन छपरा पहुंचेगी, 13.20 बजे। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में एक, शयनयान श्रेणी में तीन, साधारित द्वितीय श्रेणी में 14, और एसएलआरडी में दो कोच शामिल होकर कुल 20 कोच लगेंगे।