Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

दिवाली और छठ पर्व के मौके पर कानपुर से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

रेलवे प्रशासन ने दिवाली और छठ पूजा सहित आने वाले त्योहारों पर आने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 7 नवंबर से, 05306/05305 पूजा स्पेशल लालकुआं-कानपुर अनवरगंज-लालकुआं साप्ताहिक ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस जानकारी को पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल रेल प्रवक्ता ने शनिवार को साझा किया।

puja-special-train-will-run-from-kanpur-on-the-occasion

उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के लाल कुआं रेलवे स्टेशन से 7 नवंबर से लेकर 29 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को, और कानपुर अनवरगंज से 8 नवंबर से 30 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को 31 फेरों में ट्रेन चलायी जाएगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रीयों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

पूजा विशेष ट्रेन 05306, जो लालकुआं से कानपुर अनवरगंज जाने वाली है, 7 नवंबर से 29 दिसंबर तक हर मगंलवार, बुधवार, शुक्रवार, और रविवार को लालकुआं से 22:00 बजे प्रस्थान करेगी। इस यात्रा के दौरान, ट्रेन 22:25 बजे किच्छा, 22:42 बजे बहेड़ी, 23:10 बजे भोजीपुरा, 23:27 बजे इज्जतनगर, 23:45 बजे बरेली सिटी, और दूसरे दिन 00:06 बजे बरेली जं. को छूती है। इसके बाद, ट्रेन 00:06 बजे बरेली जं. से निकलती है और 07:10 बजे कानपुर अनवरगंज पहुंचती है।

इसी क्रम में, वापसी यात्रा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन 05305, जो कानपुर अनवरगंज से लालकुआं जाने वाली है, 8 नवंबर से 30 दिसंबर तक हर बुधवार, गुरुवार, शनिवार, और सोमवार को 8:55 बजे कानपुर अनवरगंज से रवाना होगी। इस यात्रा के दौरान, ट्रेन 09:07 बजे कन्नौज, 11:18 बजे फतेहगढ़, 11:40 बजे फर्रुखाबाद, 12:07 बजे कायमगंज, 13:55 बजे कासगंज, 14:12 बजे सोरों शूकर क्षेत्र, 14:50 बजे बदायूं, 15:35 बजे बरेली जं., 15:50 बजे बरेली सिटी, 16:08 बजे इज्जतनगर, 16:25 बजे भोजीपुरा, 16:57 बजे बहेड़ी, और 17:16 बजे किच्छा को छूती है। ट्रेन अंत में 18:00 बजे लालकुआं पहुंचेगी।

इस ट्रेन में तीसरी श्रेणी (3rd AC) के 2, स्लीपर श्रेणी के 6, जनरल श्रेणी (साधारण) के 8, और एस.एल.आर.डी. के 2 डिब्बे होंगे, जिससे कुल 18 कोच बनेंगे। इन गाड़ियों के संचालन से त्योहारों के दौरान आने जाने वाले यात्रीगण को बड़ी सुविधा होगी, क्योंकि भीड़ को देखकर उन्हें आराम मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad